कोलेस्ट्रॉल होने पर यह ज्यूस पीना बहुत असरदायक है
- May 2, 2024
- Fitness, Food, Health, Life style, Nutritions, Yoga
कोलेस्ट्रॉल एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जो शरीर में नसों में गंदगी जम जाती है उसे बेड कोलेस्ट्रॉल जाता है इसके लिए कुछ उपाय बताए गए है।
कोलेस्ट्रॉल का कोई उपचार नही है
कोलेस्ट्रॉल का कोई परमानेंट उपचार नही है अतः इसे खानपान और रोजाना कसरत से कंट्रोल किया जा सकता है ।कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए हमे ज्यूस पीना चाइये हम आपको ज्यूस के बारे में विस्तार से बता रहे है
पालक का ज्यूस
कोलेस्ट्रॉल करने के लिए हमे ग्रीन ज्यूस पीना चाइये पालक का ज्यूस कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए रामबाण का बताया गया है ।
बाहर निकलेगा जमी गन्दगी
पालक का ज्यूस शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस से एंटीऑक्टिडेंट , फाइबर और आयरन बहुत प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जिससे बेड केलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर निकला जाता है।
इतनी मात्रा में पीना चाइए ये ज्यूस
कोलेस्ट्रॉल को नियत्रण करने के लिए हमे कम से कम आधा ग्लास रोजाना पीना चाइए और इसका स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस मिला सकते है।
इतनी मात्रा में पीना चाइए ये ज्यूस
कोलेस्ट्रॉल को नियत्रण करने के लिए हमे कम से कम आधा ग्लास रोजाना पीना चाइए और इसका स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस मिला सकते है।
ऐसे बना सकते है पालक का ज्यूस
पालक का ज्यूस बनाने के लिए मिक्सर में पालक और थोड़ा सा पानी डालकर पीस कर ज्यूस बना सकते हैं । फिर उसको छानकर पी सकते है।
Share via:
More from our blog
See all postsRecent Posts
- स्वास्थ्य के लिए स्मार्टवाच के फायदे May 24, 2024
- ऑलिव ऑयल सेहत का खजाना May 12, 2024
- फोन स्क्रीन से हमारे आखों पर असर May 9, 2024